पहले ट्रक से कुचला फिर लाश को कई किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, बिहार में भयानक कांड

पहले ट्रक से कुचला फिर लाश को कई किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, बिहार में भयानक कांड


बेगूसराय के रसीदपुर में वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया था। हादसे के बाद उसकी लाश ट्रक में ही फंस गयी। उसके बावजूद रोकने के बजाय चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसके बाद रसीदपुर के लोगों ने उसका पीछा शुरू किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बेगूसरायSat, 5 Oct 2024 06:02 AM
share
Share

बिहार में एक ट्रक चालक ने युवक को कुचलने के बाद उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। मामला बेगूसराय जिले का है। बेगूसराय जिले के सीमावर्ती रसीदपुर गांव में ट्रक की चपेट में आने के बाद गाड़ी में फंसी मृतक की लाश लेकर भाग रहा चालक दलसिंहसराय में धराया। लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक के चालक को अपने कब्जे में लेने के बाद मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार, मृतक अधेड़ बताया गया है। शनिवार सुबह करीब 8 बजे बेगूसराय के रसीदपुर में वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया था। हादसे के बाद उसकी लाश ट्रक में ही फंस गयी। उसके बावजूद रोकने के बजाय चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसके बाद रसीदपुर के लोगों ने उसका पीछा शुरू किया।

बताया गया है कि दलसिंहसराय में प्रवेश करने के बाद आरबी कॉलेज के पास सड़क पर वाहनो की भीड़ के कारण ट्रक चालक आगे नहीं भाग सका। तब तक पीछा करने वाले भी पहुंच गए और चालक को ट्रक से उतार पिटाई शुरू कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस पहुंची और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *