जेडीयू सांसद की बेबसी देखिए, छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा; नीतीश पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज

जेडीयू सांसद की बेबसी देखिए, छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा; नीतीश पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज


तेजस्वी यादव ने विदेश की धरती से नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जो जेडीयू सांसद सुनील कुशवाहा का है। सांसद अधिकारियों को फोन करके अपनी बेबसी दिखा रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 Oct 2024 08:12 AM
share
Share

बिहार के नेता प्रतिपक्ष इन दोनों विदेश यात्रा पर हैं पत्नी और बेटी के साथ दुबई की सैर कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी राजनीति जारी है एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जेडीयू सांसद का एक वीडियो पोस्ट करके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अधिकारी किसी से नहीं डरते। यही वजह है कि डीएम एसपी की बात छोड़िए, छोटा बाबू भी संसद का फोन नहीं उठाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम किसी से भी फीडबैक नहीं लेते हैं।

तेजस्वी यादव ने विदेश की धरती से नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जो जेडीयू सांसद सुनील कुशवाहा का है। सांसद अधिकारियों को फोन करके अपनी बेबसी दिखा रहे हैं। वीडियो में बाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद सुनील कुशवाहा एक अधिकारी को फोन करके कह रहे हैं कि आपको सुबह से फोन किया जा रहा है, लेकिन आप फोन तक नहीं उठाते। इससे सरकार की बदनामी होती है। तेजस्वी ने इस वीडियो को हथियार बनाकर नीतीश कुमार पर व्यंग की तीर चला दिया है।

ये भी पढ़े:राम जानकी मार्ग से जुड़ेगा पुनौराधाम, 6 किमी लंबी सड़क बनेगी

तेजस्वी यादव ने लिखा है- ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है?

ये भी पढ़े:तेजस्वी यादव को नौवीं फेल कहने पर आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर को धो डाला

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि CM को तो होश ही नहीं है। CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए। तेजस्वी यादव के इस ताजा सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीति गर्म हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *