महिला व्यवसायी ने जब इसकी छानबीन करायी तो पता चला कि लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा उनके जीएसटी नंबर ई-वे बिल जेनरेट किया जा रहा है।
पटना के कोतवाली थाना इलाके में एक महिला व्यवसायी के जीएसटी नंबर पर फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब ड्रग्स विभाग की टीम इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर छापेमारी करने पहुंची। इसको लेकर महिला व्यवसायी ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाना इलाके के नागेश्वर कॉलोनी निवासी अमृता प्रकाश इलेक्ट्रानिक उपकरणों का व्यवसाय करती है। इनके फर्म के नाम से जीएसटी खाता नंबर है। गत 28 सितंबर को इनके फर्म के कार्यालय पर ड्रग्स विभाग के अधिकारी दवा आपूर्ति से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए पहुंच गए।
अधिकारियों को बताया गया कि यहां से किसी प्रकार की दवा की आपूर्ति नहीं की जाती है। इसके बाद ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आपके जीएसटी नंबर का इस्तेमाल कर दवाईयों की आपूर्ति की जा रही है। जांच के बाद अधिकारी वहां से चले गए। महिला व्यवसायी ने जब इसकी छानबीन करायी तो पता चला कि लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा उनके जीएसटी नंबर ई-वे बिल जेनरेट किया जा रहा है। जब उस कंपनी में संपर्क किया गया तो वहां से बताया गया कि गोविंद मित्रा रोड स्थित अंबे एजेंसी उस जीएसटी नंबर का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए कर रही है।
दूसरी तरफ उस जीएसटी नंबर के आधार पर ही लॉजिस्टिक कंपनी अपना माल भेज रही है। इसको लेकर महिला व्यवसायी ने जीएसटी नंबर का फर्जीवाड़ा करने वाले जय अंबे एजेंसी के प्रोपराइटर गुंजन कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
