बिहार में जंगली भैसे का आतंक, 2 लोगों को मार डाला; वन विभाग की टीम पर हमला

बिहार में जंगली भैसे का आतंक, 2 लोगों को मार डाला; वन विभाग की टीम पर हमला


भूमि मंडल पर जंगली भैंसा को आक्रमण करता देख वहां खड़े कुछ लोगों ने जंगली भैंसे को खदेड़ना चाहा, लेकिन वह उन लोगों की ओर दौड़ पड़ा। सभी लोग जान बचाकर भागने लगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 2 Oct 2024 04:50 PM
share
Share

बिहार के सहरसा जिले में जंगली भैसे ने दो लोगों की जान ले ली है। जिले के भगवानपुर पंचायत के रानीगंज वार्ड 2 में बुधवार की सुबह 10 बजे जंगली भैंसे ने दो लोगों की जान ले ली। घटना से आक्रोशित लोगों ने रानीगंज में एनएच 106 को लगभग सात घंटे तक जाम रखा। पीड़ित परिजनों ने बताया कि रानीगंज वार्ड 2 निवासी भूमि मंडल (60 वर्ष) अपने घर के पीछे जलाशय में पाट छुड़ा रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में आए जंगली भैंसा ने उन पर हमला कर दिया।

भूमि मंडल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भूमि मंडल पर जंगली भैंसा को आक्रमण करता देख वहां खड़े कुछ लोगों ने जंगली भैंसे को खदेड़ना चाहा, लेकिन वह उन लोगों की ओर दौड़ पड़ा। सभी लोग जान बचाकर भागने लगे। इस बीच रानीगंज निवासी मुकेश कुमार (25 वर्ष) घिर गये और जंगली भैंसा ने उसे भी पटक-पटक कर मार डाला।

घटना के बाद परिजन वहां पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने रानीगंज में एनएच 106 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग जंगली भैंसा को पकड़ने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मामले में एसपी शैशव यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम ने जंगली भैंसा को पकड़ने का प्रयास किया। भैंसा ने रेंजर और फॉरेस्टर पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *