बालू के अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पटना से एसजी इंफ्रा के निदेशक अजय सिंह गिरफ्तार

बालू के अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पटना से एसजी इंफ्रा के निदेशक अजय सिंह गिरफ्तार


बालू के अवैध खनन कारोबार से जुड़े माफिया अजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना स्थिति केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए 2-3 दिनों से बुलाया जा रहा था। अजय सिंह कोलकाता की एसजी इंफ्रा नामक कंपनी का निदेशक है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 02:47 PM
share
Share

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालू के अवैध खनन कारोबार से जुड़े माफिया अजय सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पटना स्थिति केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए अजय सिंह को 2-3 दिन से बुलाया जा रहा था। बालू के अवैध सिंडिकेट में संलिप्तता और राजस्व चोरी से संबंधित सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अजय सिंह कोलकाता की एसजी इंफ्रा नामक कंपनी का निदेशक है। उसकी कंपनी धनबाद में बालू घाटों का ठेका लेती थी। वह एक जमाने में धनबाद के माफिया माने जाने वाले सुरेश सिंह का बेटा है।

अजय सिंह की कंपनी एसजी इंफ्रा राज्य में बालू सिंडिकेट में शामिल प्रमुख कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। अजय सिंह आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के साथ मिलकर बालू के अवैध खनन के काले कारोबार में संलिप्त था।

आदित्य मल्टीकॉम कंपनी मुख्य रूप से औरंगाबाद, रोहतास समेत आसपास के जिलों में बालू का सिंडिकेट चलाती थी। इसके खिलाफ बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग ने 25 एफआईआर दर्ज करा रखी है। ये सभी एफआईआर औरंगाबाद और रोहतास के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इसमें 2015 से 2021-22 के दौरान 250 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी का आरोप पूरे सिंडिकेट पर लगाया गया है।

ये भी पढ़े:जदयू MLC और राजद नेता की कंपनी ने खूब लगाया चूना, अवैध बालू खनन पर ED सख्त; FIR

ईडी की जांच में आदित्य मल्टीकॉम कंपनी की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है। करीब दो वर्ष पहले कंपनी के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान निदेशकों के बैंक खातों समेत अन्य माध्यमों से करीब 9 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इस तरह इसकी करीब 21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। आदित्य मल्टीकॉम के मालिक जगनारायण सिंह और उनका बेटा सतीश सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं। इस सिंडिकेट में अजय सिंह के तौर पर यह तीसरी गिरफ्तारी की गई है।

गौरतलब है कि ईडी बिहार में बालू के अवैध खनन में शामिल दो कंपनियों आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड एवं ब्रॉडसन्स कॉमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के पूरे सिंडिकेट की जांच कर रही है। आदित्य पर 250 करोड़ रुपये और ब्रॉडसन्स पर 350 करोड़ रुपये के राजस्व चोरी का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *