21 दिनों के भीतर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा, पार्टी सांसद, विधायकों के साथ बड़ी बैठक

21 दिनों के भीतर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा, पार्टी सांसद, विधायकों के साथ बड़ी बैठक


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार दौर पर आ रहे हैं। इस दौरान वो भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी के सांसदों, विधायकों समेत पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Sep 2024 02:13 PM
share
Share

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आगामी 28 सितंबर को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। अपने संक्षिप्त बिहार प्रवास के दौरान वे सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक करेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक दानिश इकबाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 28 सितंबर को बिहार आ रहे हैं।

जेपी नड्डा भाजपा की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर सारे प्रदेशों में जा रहे हैं। इसी के तहत उनका 28 सितंबर को आगमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के क्रम में वे तीन से चार घंटे बिहार की राजधानी पटना में रहेंगे। पटना आने के बाद वे सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे और सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे और सदस्यों की संख्या को और बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।

ये भी पढ़े:सही बटन दबता है तो…, नड्डा ने लालू पर नाम लिए बिना किया प्रहार

इससे पहले 7 सितंबर को नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे। इस दौरान उन्होने कई अस्पतालों का उद्घाटन किया था। नड्डा ने कहा था कि दरभंगा में 1264 करोड़ नहीं, बल्कि 2000 करोड़ से अधिक की राशि से शानदार एम्स का निर्माण होगा। डीएमसीएच में दो सौ करोड़ से बने 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया था। अपने इस दौरे पर बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार भी कर गए थे। और विपक्ष पर हमला बोला था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सही बटन दबाओगे तो एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिलेंगे। गलत बटन दबाओगे तो विनाश मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *