24 घंटे में डेंगू के 90 मरीज, कंकड़बाग में सबसे ज्यादा; डॉक्टर ने बताया- क्या सावधानी बरतें

24 घंटे में डेंगू के 90 मरीज, कंकड़बाग में सबसे ज्यादा; डॉक्टर ने बताया- क्या सावधानी बरतें


Dengue: पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद अब बांकीपुर अंचल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, बजरंगपुरी, श्याम मंदिर गली में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 23 Sep 2024 12:58 AM
share
Share

पटना में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को इस सीजन में अबतक के सर्वाधिक 90 डेंगू मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 28 मरीज कंकड़बाग के रहनेवाले हैं। इसके बाद बांकीपुर में 23, पाटलिपुत्र में 13, अजीमाबाद में सात, नूतन राजधानी अंचल में छह और पटना सिटी अंचल में एक मरीज मिले हैं। सात मरीजों की पहचान नहीं हो पाई है। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है।

पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद अब बांकीपुर अंचल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, बजरंगपुरी, श्याम मंदिर गली में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं।

मोहल्ले के बरुण कुमार ने बताया कि इलाके के घर-घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। मोहल्ले में कई जगह बारिश के चार दिन बाद भी पानी जमा रह रहा है। इससे मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ा गया है।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील 

पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. राजन कुमार, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने डेंगू प्रभावित इलाके में रहनेवाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। इसके लिए आसपास में पानी नहीं जमने दें। दिन में भी मच्छरदानी और मॉस्किटो रिप्लेंट का इस्तेमाल करने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें। अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है।

राज्य में 2419 डेंगू के मरीज मिल चुके

पटना। बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुपौल में एक, रोहतास में एक, सारण में दो, नालंदा में एक, गया में एक, पूर्वी चम्पारण में दो, दरभंगा में एक, बक्सर में एक मरीज मिले हैं। इस साल एक जनवरी से लेकर अब तक राज्य में 2419 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसमें सबसे अधिक पटना में 1147 मरीज मिले हैं। वहीं डेंगू से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *