बिहार पुलिस में सुपरकॉप से लेकर सिंघम तक जैसी उपमाओं से नवाजे जा चुके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तेजतर्रार और चर्चित अफसर शिवदीप वामनराव लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात शिवदीप लांडे ने राज्य सरकार को ई-मेल से इस्तीफा भेज दिया है और रेजिगनेशन की मंजूरी तक अपने पद पर बने रह सकते हैं। चर्चा है कि शिवदीप लांडे पटना शहर की किसी विधानसभा सीट से 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से निकलने वाली पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। पीके की पार्टी का 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ऐलान होना है।
