पत्नी को बंधक बनाया, गोली चलाई फिर सिर पर तान लिया कट्टा; ससुराल में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा

पत्नी को बंधक बनाया, गोली चलाई फिर सिर पर तान लिया कट्टा; ससुराल में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा


दस वर्ष पहले युवक ने छात्रा के साथ अन्तर्जातीय विवाह किया था। वह छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाया करता था। शादी के बाद युवक के घर वालों ने उसे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पूर्णिया में रहकर वह कारोबार करने लगा। जिसमें ससुराल वालों ने उसकी खूब मदद की।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 17 Sep 2024 07:04 AM
share
Share

बिहार के पूर्णिया से हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा की रोचक खबर आई है। परिवारिक कलह में युवक ने पत्नी को बंधक बनाकर ससुराल में ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे आसपास दहशत फैल गयी। मामला केहाट थाना के प्रोफेसर कॉलोनी में सुबह तकरीबन सात बजे का है। युवक की पहचान बीकोठी के सुखसेना वार्ड पांच निवासी मनोहर झा के रूप में हुयी है। सूचना पर केहाट, सदर एवं मुफस्सिल के एसएचओ के साथ सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने युवक को कब्जे में लेना चाहा कि अपने सिर में कट्टा सटा वह आत्महत्या की धमकी देने लगा। लगभग चार घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवक पुलिस गिरफ्त में आया।

तनाव में था युवक

फायरिंग करने वाला युवक काफी तनाव में था। आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग दस वर्ष पहले युवक ने छात्रा के साथ अन्तर्जातीय विवाह किया था। वह छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाया करता था। शादी के बाद युवक के घर वालों ने उसे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पूर्णिया में रहकर वह कारोबार करने लगा। जिसमें ससुराल वालों ने उसकी खूब मदद की। परन्तु उसका कारोबार चल नहीं सका। जिसके बाद ससुराल की मदद से उसने बनमनखी में कपड़े का व्यवसाय किया। इस बीच पति- पत्नी के बीच संबंध खराब होने लगे। नौबत तलाक लेने तक पहुंच गयी। ससुराल से सम्बन्ध खराब होने के बाद वह एक बार फिर अपने घर वालों के पास गया, जहां उसे तिरस्कार मिला।

ये भी पढ़े:यूपी से ही ठान कर आया था, बिहार आकर युवक ने खुद को क्यों मार ली गोली

चाहरदीवारी फांदकर घुसा था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक चाहरदीवारी फांदकर ससुराल में घुसा था। उस वक्त उसकी सास व पत्नी घर में मौजूद थी। जैसे ही घर मे दाखिल हुआ कि सास व पत्नी को कब्जा लेने की कोशिश करने लगा। सास किसी प्रकार बचकर बगल के अपने गोतिया के घर चली गयी, जबकि पत्नी ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया। इतने में गुस्साए युवक ने कमरे के दरवाजे पर तीन- चार राउण्ड फायर कर दी। जिससे दरवाजे पर सुराख बन गया।

दो देसी कट्टा बरामद

सदर एसडीपीओ एवं पुलिस बल के साथ केहाट एसएचओ कौशल कुमार, सदर एसएचओ राजीव कुमार लाल एवं मुफस्सिल एसएचओ ब्रजेश कुमार वहां पहुंचे। मुफस्सिल एसएचओ ने बातों में युवक के पास से दो देसी कट्टा एवं आधा दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने स्थल पर से खोखे भी बरामद किए हैं।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उसके पास से दो देसी कट्टा तथा छह जिन्दा कारतूस के साथ घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। -कौशल कुमार, एसएचओ केहाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *