मिड डे मील में मिली मरी छिपकली; खाना खाने से 23 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

मिड डे मील में मिली मरी छिपकली; खाना खाने से 23 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती


बिहारशरीफ के हरवंशपुर-मड़वा मध्य विद्यालय में एमडीएम में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। छोला-पुलाव खाने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिड डे मील में मिली मरी छिपकली; खाना खाने से 23 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
sandeep हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 13 Sep 2024 05:11 PM
share
Share

बिहारशरीफ के हिलसा प्रखंड के हरवंशपुर-मड़वा मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम में मरी हुई छिपकली मिली। छोला-पुलाव खाते वक्त एक बच्चे के हाथ में मरी हुई छिपकली आ गयी। यह देखते ही एक-एक कर 23 बच्चे बीमार हो गये। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। स्कूल में एनजीओ के माध्यम से खाना भेजा जाता है। बच्चों की बिगड़ी तबीयत की जानकारी मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए। अभिभावकों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। शुक्रवार को मेन्यू में छोला-पुलाव था।

स्कूल प्रबंधन की माने तो छिपकली छोला में थी। घटना के बाद एनजीओ के कर्मियों ने मामले को दबाने की काफी कोशिश की। हैरत की बात है कि स्थानीय बीईओ इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की माने तो अधिकतर बच्चे भोजन कर चुके थे। उसी समय एक बच्चे के हाथ में अचानक मरी हुई छिपकली आ गई। इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को भोजन करने से रोक दिया। कुछ देर बाद ही बच्चों को पेट दर्द, उल्टी व चक्कर की शिकायत होने लगी।

ये भी पढ़े:मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप; बच्चों ने खाने से किया इनकार

शिक्षक की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस भेजी गयी। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिमरन कुमारी, गोलू कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, रजनीश कुमार, समेत 23 बच्चे बीमार पड़े हैं। फिलहाल बच्चे खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *