पटना में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हत्या

पटना में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हत्या


पटना में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। फुलवारीशरीफ एम्स गोलांबर के पास बदमाशों ने दौड़ाकर सुदर्शन कुमार वर्मा की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। मृतक चार महीने पहले हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था।

पटना में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हत्या
sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 02:05 PM
share
Share

राजधानी पटना में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। फुलवारीशरीफ एम्स गोलांबर के पास बदमाशों ने दौड़ाकर सुदर्शन कुमार वर्मा की हत्या कर दी। बाइक पर तीन बदमाश आए थे। जिनमें दो हेलमेट और एक कैप लगाए हुए था। मृतक सुदर्शन बिक्रम थाना क्षेत्र के दतियाना निवासी है। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। 

दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से अफरा तफरी का माहौल बन गया, लोग इधर-उधर भागने लगे थे। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने हत्या को तब अंजाम दिया, जब प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा कार से उतरकर ऑफिस जा रहे थे। मृतक चार महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें तीनों बदमाश बाइक पर दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *