गुलाब यादव और संजीव हंस केस में ईडी को बड़ी कामयाबी, रेड से 90 लाख कैश और चांदी की ईंटें मिलीं

गुलाब यादव और संजीव हंस केस में ईडी को बड़ी कामयाबी, रेड से 90 लाख कैश और चांदी की ईंटें मिलीं


बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी मिली है। इस केस में हालिया छापेमारी के दौरान 90 लाख रुपये कैश और 13 किलोग्राम चांदी की ईंटें जब्त की गईं। ईडी के आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि ईडी ने इसी हफ्ते दिल्ली के दो ठिकानों के अलावा कोलकाता और मुंबई में कुछ जगहों पर छापेमारी की थी।

सूत्रों ने बताया कि बिहार ऊर्जा निगम में प्रधान सचिव रह चुके 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के कुछ कथित पुराने सहयोगियों के ठिकानों पर दो दिनों तक छापे मारे गए। ताजा छापेमारी में करीब 90 लाख रुपये नकद और 13 किलोग्राम चांदी जब्त की गई। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पहली बार जुलाई में छापा मारा था। उस समय ईडी द्वारा एक दर्जन से अधिक महंगी घड़ियां, लगभग एक किलोग्राम सोने के आभूषण और कुछ निवेश संबंधी कागजात जब्त किए गए थे। इसके बाद बिहार सरकार द्वारा उन्हें प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया था।

संजीव हंस और गुलाब यादव पर शिकंजा टाइट, ED ने की मुकदमा की सिफारिश

वहीं, अगस्त में पटना हाई कोर्ट ने संजीव हंस के खिलाफ एक महिला द्वारा दर्ज करायी गई एफआईआर को खारिज कर दिया था, जिसमें आईएएस अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। अदालत ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है, क्योंकि इस केस में एफआईआर बहुत देर बाद दर्ज कराई गई थी। ऐसे में शिकायतकर्ता की कहानी झूठी और मनगढ़ंत लगती है।

दूसरी ओर, गुलाब यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से विधायक रह चुके हैं। 2015 से 2020 तक उन्होंने मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। आरोप है कि गुलाब यादव और संजीव हंस ने मिलकर अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *