कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी केस में मिली जमानत

कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी केस में मिली जमानत


भोजपुरी स्टार पवन सिंह गुरुवार को बिहार के रोहतास जिले में स्थित बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के सभी मामलों में उन्हें जमानत दे दी। इससे पवन सिंह को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चार पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज हुई थी। भोजपुरी स्टार पर तय सीमा से अधिक गाड़ियों के साथ रोड शो निकालने का आरोप लगा था।

बिक्रमगंज अनुमंडलीय न्यायालय में पवन सिंह से जुड़े मामलों की गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान भोजपुरी एक्टर अदालत में पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों में जमानत दे दी। पवन सिंह के वकील ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत संझौली, काराकाट, नासरीगंज तथा राजपुर थाने में चार प्राथमिकी प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई थी। चारों केस में निजी मुचलके पर अलग-अलग जडजों ने भोजपुरी स्टार को जमानत पर रिहा कर दिया। पवन सिंह करीब 50 मिनट तक अनुमंडलीय अदालत में रहे।

काराकाट में चली पवन सिंह की कैंची, कुशवाहा के लिए साबित हुए ‘वोटकटवा’

बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में भोजपुरी स्टार के अधिवक्ता पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन का आरोप है कि अभिनेता पवन सिंह को जितनी गाड़ियों की अनुमति दी गई थी उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में इस्तेमाल किए थे। इसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया। विदित हो कि पवन सिंह ने जब लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा की, तब उनकी कच्छवां थाना की दनवार गांव से इंट्री हुई थी। उन्होंने वहां से रोड शो निकाला था।

पवन सिंह के पीछे उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसे संभालने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि रोड शो की अनुमति थी, लेकिन सीमित संख्या में गाडियां और लोगों की मौजूदगी में रोड शो करना था, लेकिन करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई थी। जिससे विधि व्यवस्था संभलना पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई। इसी मामले में पवन सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामलादर्जहुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *