BPL परिवारों को सांसद पप्पू यादव देंगे विशेष पर्ची, रसीद दिखा कर कहां ले सकेंगे लाभ

BPL परिवारों को सांसद पप्पू यादव देंगे विशेष पर्ची, रसीद दिखा कर कहां ले सकेंगे लाभ


पूर्णिया के बीपीएल परिवार के लिए सांसद पप्पू यादव ने नई पहल की है। पप्पू यादव अब जरूरतमंदों को एमपी जांच पर्ची देंगे। इससे पैथोलॉजी में जांच कराने पर मरीजों को छूट मिलेगी। पूर्णिया शहर के करीब तीन दर्जन पैथोलॉजी पप्पू यादव की जन रसीद देखने के बाद मरीजों को राहत देंगे। पप्पू यादव ने सोमवार को अर्जुन भवन में यह रसीद दिखाते हुए पत्रकारों को बताया कि यह कार्ड जिन्हें मिलेगा उसे छूट मिलेगी। बीपीएल परिवार पैथोलाजी में जांच फ्री में करा पायेंगे। इस कार्ड में पैथोलॉजी के भी नाम हैं। उन्होंने अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर गलत पैथोलोजी बंद नहीं होते हैं तो हम उसे बंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुंबई में 300 से 400 रुपया डाक्टर फीस लेते हैं। पूर्णिया में भी अगर एक माह के बाद डाक्टर साहब अपनी फीस 500 लेंगे तो हम धरना देंगे। आम आदमी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। यह धमकी नहीं हमारा आग्रह है। पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल में ड्रेसर की बहाली में कटिहार के एक युवक के द्वारा पैसे लिए गए हैं। यह बात विभागीय अधिकारियों को बताई गयी है। मेडिकल कॉलेज में नए मकान नहीं बन पा रहे हैं। ठेकेदार यहां से चले गए हैं।

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से गिट्टी डिपो केनगर शिफ्ट होगा

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन और पूर्णिया जंक्शन आने वाले चार माह में दोनों नंबर वन स्टेशन होगा। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से केनगर गिप्टी डिपो शिफ्ट किया जायेगा। आदेश हो चुका है। पूर्णिया जंक्शन पर भी रैक प्वाइंट के आसपास चारदीवारी समेत अन्य सुविधा बहाल होंगी। वाशिंग पिट बनते ही, पटना इंटरसिटी चालू होगी। एयरपोर्ट भी जल्द बनेगा। किशनगंज-जलालगढ़ रेल लाइन का आर्डर हो चुका है।

रूपौली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हम दे रहे हैं रोटी-नमक – सांसद

पप्पू यादव ने कहा कि रूपौली में बाढ़ के बावजूद इसे सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया। लोगों के घरों में नमक-रोटी नहीं है। पप्पू यादव मदद नहीं करता तो लोगों का जीना मुश्किल होता। महानंदा बेसिन से सीमांचल बर्बाद होगा। इसके तरीके बदलने होंगे। हम जल्द बैठक करेंगे। इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा कि स्पेशल सर्वे जो आए हैं इसमें पारदर्शिता का अभाव। जमीन किसी का और नाम किसी का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *