बिहार की राजधानी पटना के आसपास के कुछ इलाके बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। इसके बाद अब जिलाधिकारी ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के 76 स्कूल बंद करने का आदेश दिए हैं। पटना के जिन इलाकों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं उनमें – गोला,बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर,मनेर, फतुहा, मोकामा व पटना सदर प्रखण्ड के स्कूल शामिल हैं। पटना के आसपास के कुछ इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम डॉक्टर चंद्रशेखऱ ने यह आदेश दिया है।
