बिहार के सहरसा जिले में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वो सैलून में सेविंग करवा रहे हैं। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन चर्चा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। घटना बरियाही इलाके की है। जेडीयू नेता जवाहर यादव को दो गोली लगी थी। बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
