बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना में अपराधियों ने एक बीजेपी नेता अजय शाह को गोलियों से भून डाला है। घटना आलमगंज थाना इलाके का है। बीजेपी नेता सह डेयरी बूथ संचालक की हत्या से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बजरंगपुरी नहर के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। 50 वर्षीय अजय साह की हत्या क्यों की गई है? अभी इसका पता नहीं चल सका है।
भाजपा नेता अजय शाह को उनके घर में स्थित दूध के दुकान में ही गोली मारी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात के वक्त वहां कुछ अपराधी आए थे। इनसे भाजपा नेता की बहस हो गई थी और फिर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया था। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेता को आननफानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया था। हालांकि, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया था। इधर अपने दूध पार्लर में बैठे बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव सूज गए।
सूचना मिलने पर पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय शाह का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है। हालांकि, उनकी हत्या क्यों की गई है? अभी इस बार में कुछ भी साफ नहीं हो सका है। इधर पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय साह बीजेपी के सक्रिय नेता थे। वो बजरंग मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे। मौजूदा समय में वो बीजेपी के पटना जिला महामंत्री भी थे। बताया जा रहा है कि बाइक से आए कुछ अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भूना और फिर वहां से फरार हो गए।
