जहानाबाद भगदड़ कांड में हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस को तीन और की तलाश; वीडियो और गवाहों के बयान पर ऐक्शन

जहानाबाद भगदड़ कांड में हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस को तीन और की तलाश; वीडियो और गवाहों के बयान पर ऐक्शन


बिहार के जहानाबाद जिले के एक मंदिर में भगदड़ के बाद हुई आठ मौतों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अब इन मौतों के बाद पुलिसिया ऐक्शन की बारी है। जहानाबाद भगदड़ मामले में पुलिस ने अब पहली गिरफ्तारी की है। मंगलवार को पुलिस ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुए भगदड़ के सिलसिले में एक फ्लावर वेंडर को गिरफ्तार किया है। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ कांवरियों और फूल बेचने वाले वेंडरों के बीच झगड़े के बाद भगदड़ मचा हुआ था। मंदिर के मखदुमपुर ब्लॉक में बराबर की पहाड़ियों पर मंदिर के पास यह झगड़ा हुआ था।

डीएम ने बताया है कि जहानाबाद में हुई घटना में यह पहली गिरफ्तारी है और पुलिस अभी 2-3 और वेंडरों की तलाश कर रही है। यह वेंडर फरार बताए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि अब पूरे मंदिर परिसर को वेंडर-फ्री जोन में तब्दील कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने और घटना के वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।

रविवार और सोमवार की रात यहां भगदड़ में आठ लोगों की जान चली गई थी और करीब 26 लोग घायल हुए थे। सावन की सोमवारी होने की वजह से उस दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। अब पुलिस ने मंदिर के पूरे रूट पर 100 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का फैसला लिया है। इसी रूट से कांवरिया आते हैं। इसके अलावा आगे ऐसी किसी भी घटना से तुरंत निपटने के लिए मखदुमपुर के नजदीक मेडिकल फैसिलिटी का इंतजाम भी किया गया है।

इस बीच मंदिर में हुए भगदड़ का एक वीडियो भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भगदड़ के वक्त वहां चीख-पुकार मची थी और लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे। इतना ही नहीं लोग वहां लगातार दौड़ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *