स्कूल में फिर गन लेकर पहुंचा छात्र, बच्चों की कनपटी पर रख डराने लगा

स्कूल में फिर गन लेकर पहुंचा छात्र, बच्चों की कनपटी पर रख डराने लगा


अभी कुछ ही दिनों पहले बिहार के सुपौल में नर्सरी का एक छात्र अपने स्कूल बैग में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था। इस छात्र ने तीसरे कक्षा के एक छात्र को गोली मार कर घायल भी कर दिया था। अब एक इसी तरह कांड मोतिहारी जिले में हुआ है। यहां भी एक छात्र स्कूल में गन लेकर पहुंच गया। छात्र के द्वारा स्कूल में गन लाए जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत के उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में नौवीं वर्ग का एक छात्र पिस्टल जैसा दिखने वाला एक हथियार लेकर पहुंचा। यह छात्र इस हथियार को बच्चों के कनपटी पर सटा कर उन्हें डरा रहा था। इससे स्कूल के अन्य छात्र भयभीत होकर हल्ला करने लगे। इससे स्कूल में कुछ देर के लिए अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई।

हल्ला पर स्कूल के हेडमास्टर अभय कुमार ने छात्रों से जानकारी ली। छात्रों ने पूरा मामला बताया। हथियार लेकर स्कूल पहुंचे छात्र को डांट फटकार कर हथियार छीन लिया। इस संबंध में हेडमास्टर अभय ने बताया कि पकड़ा गया हथियार पिस्टल नहीं है। वह चिड़िया मारने वाला एयरगन है। इसे पुलिस को सौंपा जाएगा। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली है। हेडमास्टर को एयरगन के साथ बुलाया गया है।

आपको याद दिला दें कि 31 जुलाई को सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र असली बंदूक लेकर आया था। स्कूल में बंदूक लाने वाले छात्र की उम्र महज छह साल थी। इस छात्र ने बातों ही बात में दूसरे छात्र को गोली मार दी थी। गनीमत यह रही कि यह गोली छात्र के हाथ पर लगी थी। जिसके बाद छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *