Murder at a distance of 200 meters from SP office in Bihar youth stabbed to death

Murder at a distance of 200 meters from SP office in Bihar youth stabbed to death


ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज जिले के हजियापुर मोहल्ले में एसपी आवास से करीब 200 मीटर की दूरी पर रविवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने आपसी झगड़े के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक हजियापुर-कैथवलिया वार्ड नंबर 8 निवासी बृजेश सहनी का 19 वर्षीय पुत्र सावन कुमार था।  युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार की सुबह एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। जाम की वजह से सड़क पर आवागमन ठप रहा। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। 

प्रदर्शन करने वाले लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर और नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम हटाकर परिचालन सामान्य कराया।  सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सावन कुमार का कुछ लड़कों से विवाद था। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि सावन कुमार शहर की पुरानी चौक पर स्थित एक मोबाइल और जनरल स्टोर दुकान पर काम करता था।

यह भी पढ़िए- तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत; किशनगंज में मछली पकड़ने के दौरान हादसा, गांव में पसरा मातम

रविवार की सुबह वीएम फील्ड के गेट पर उसका कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद वह पुरानी चौक स्थित दुकान पर काम करने चला गया। सुबह के झगड़े को लेकर वह काफी भयभीत था। शाम को लौटने के दौरान उसने बुआ के लड़के राजेश को पूरा वाकया बताया। राजेश रविवार की देर रात उसे हजियापुर मोड़ पर छोड़ कर चला गया। सड़क से वह टहलते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन, सिर सहित कई जगहों पर चाकू से गोद दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसे लहूलुहान हालात में देखकर लोगों ने डायल 112 को सूचना दी।  टीम मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।  

यह भी पढ़िए- हाजीपुर में कांवरियों को लगा करंट तो कटिहार में सड़क हादसा बना काल, 13 की मौत

वीएम स्कूल के समीप हुए विवाद को लेकर पुलिस गेट पर और घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर भी निकाल कर उसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सावन कुमार दो भाई व दो बहन था। उसका परिवार बेहद गरीब है। वह दुकान पर काम कर परिवार की रोजी-रोटी चलाने में मदद कर रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *