इधर जांच के बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर के प्रभारी हेडमास्टर पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं मध्य विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रसोईये को भी कार्यमुक्त किया गया।
मिड डे मील में मिला चूहा और कपड़ा, प्रभारी, प्रधानाध्यापक और रसोइया पर गिरी गाज
