Bihar daughter dies in Delhi coaching accident Grandfather wept remembering Tanya family dreams shattered

Bihar daughter dies in Delhi coaching accident Grandfather wept remembering Tanya family dreams shattered


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से शनिवार की रात जिन तीन विद्यार्थियों की मौत हुई है, उनमें से एक छात्रा तान्या सोनी उर्फ तनु (24 वर्ष) बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर की रहने वाली थी। तान्या करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। इस घटना की जानकारी परिजनों को टीवी पर प्रसारित समाचार से मिली। 

जिसके बाद परिजन सकते में आ गए। उन्होंने फोन कर दिल्ली के अपने परिचितों से कुछ जानकारी जुटायी तो तो पता चला कि तान्या की मौत पानी में डूबने से हो गई है। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। तान्या औरंगाबाद जिले के नवीनगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली निवासी विजय सोनी की बेटी थी। नवीनगर में पैतृक घर पर जब हादसे की सूचना मिली तो मृतका के दादा गोपाल प्रसाद सोनी रोने बिलखने लगे। रविवार की सुबह होते-होते पैतृक आवास पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। 

यह भी पढ़िए- दिल्ली की कोचिंग में क्या स्टील शेड खोलने से भरा था पानी, UPSC छात्रों की मौत पर कई एंगल से जांच

गोपाल प्रसाद सोनी ने बताया कि तान्या सोनी पढ़ने में बहुत तेज थी। उसे उम्मीद थी कि एक दिन वह भी यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर देश की सेवा करेगी। एक हादसे ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तान्या के पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और वहीं अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।

तान्या का एक छोटा भाई आदित्य सोनी हैदराबाद और छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। मृतका के माता-पिता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शनिवार की शाम तान्या अपने कुछ दोस्तों के साथ लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रही थी। इस बीच बेसमेंट में पानी भरने लगा और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़िए- जिस कोचिंग में पढ़कर आंखों में आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी श्रेया, वहीं से आई मौत की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *