Mukesh Sahni immersed his father ashes in the Ganga the entire family was present Jitan Sahni was murdered in the house

Mukesh Sahni immersed his father ashes in the Ganga the entire family was present Jitan Sahni was murdered in the house


ऐप पर पढ़ें

वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज बेगूसराय के सिमरिया घाट पर गंगा में अपने पिता जीतन सहनी की अस्थियां विसर्जित की। जिसके बाद पिंडकांड और श्राद्धकर्म संपन्न हुआ। इस मौके पर मुकेश सहनी का पूरा परिवार मौजूद रहा। मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी।

फेसबुक पेज पर मुकेश सहनी ने लिखा कि बेगूसराय के सिमरिया घाट पर मां गंगा में पिताजी के अस्थि-विसर्जन के उपरांत पिंडदान तथा श्राद्धकर्म संपन्न हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष दें! पूज्य पिताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि! 

यह भी पढ़िए- मुकेश सहनी पिता हत्याकांड: उधार के चाकू से काजिम ने किया था मर्डर, 9 दिन बाद हथियार जब्त कर पाई पुलिस

आपको बता दें 16 जुलाई को जीतन सहनी की घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। हालांकि मुकेश सहनी पुलिस थ्योरी पर कई सवाल खड़े कर चुके हैं। जांच में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में मुकेश सहनी के परिजनों और पार्टी के नेताओं ने डीजीपी आरएस भट्टी से मुलाकात की थी। 

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपियों ने मृतक जीतन सहनी से ब्याज पर कर्ज लिया था, और चुकाने में असमर्थ थे, जिसके कारण गिरवी रखी गई जमीन को मुक्त नहीं किया जा सका। काजिम अंसारी ने जीतन साहनी से 4% की मासिक ब्याज दर पर तीन किस्तों में 1.5 लाख रुपये उधार लिए थे। कर्ज नहीं चुका पाने पर तनाव बढ़ गया।

घटना वाली रात करीब डेढ़ बजे काजिम और उसके साथी पीछे के दरवाजे से घर में घुस आए थे। और बहस के दौरान चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। वहीं मुकेश सहनी ने सूद पर पैसे दिए जाने की बात को गलत बताया था। और कहा था कि उनके पिता गांव में शादी के दौरान लोगों की मदद करते थे, ना कि ब्याज पर रकम देते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *