RJD Yuvraj is missing from the Bihar Assmbly only tweets Samrat Chaudhary lashed out at grand alliance including Tejashwi

RJD Yuvraj is missing from the Bihar Assmbly only tweets Samrat Chaudhary lashed out at grand alliance including Tejashwi


ऐप पर पढ़ें

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी समेत महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। और आम बजट में बिहार को दिए गए 26 हजार करोड़ की राशि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार जैसे गरीब राज्य को भरपूर सहयोग दिया है। देश में जब भी एनडीए की सरकार बनी, तो बिहार को लाभ हुआ है।

उन्होने कहा कि इस बार आम बजट में बिहार को काफी राशि मिली। पहले से दो एक्सप्रेसवे मंजूर थे। तीन और की मंजूरी मिली है। ऐसे में बिहार में पांच एक्सप्रेस वे होंगे। जो बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं पटना से पूर्णिया के लिए नई सड़क बनेगी। सड़क के लिए 26 हजार करोड़ प्रावधान किया गया है। पीरपैन्ती बिजली घर के लिए 21 हजार करोड़ मिले हैं। बिहार एयरपोर्ट और 8 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। 

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है, तब से अब तक सबसे ज्यादा 55 साल कांग्रेस का राज रहा है। लेकिन कभी भी बिहार की चिंता नहीं की। अगर की बिहार की स्थिति ऐसी नहीं होती, अन्य दलों को बिहार के बारे में इतना सोचना नहीं पड़ता। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए चिंतित है। देश में 10 लाख करोड़ शहरी आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे। 

यह भी पढि़ए- बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ का जुर्माना; विधानसभा से पास हुआ बिहार लोक परीक्षा बिल

बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सदन का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा है। लेकिन आरजेडी के युवराज ही गायब हैं। सिर्फ ट्विटर पर बयान देते हैं। लोकतंत्र क चिंता नहीं है। इन लोगों को सत्ता विरासत में मिली है। लेकिन राजद इसे भी संभालने का काम नहीं कर पा रही है। बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 4 हजार करोड़ दिए थे, लेकिन वो पैसा भी बिहार के विकास में खर्च नहीं कर पाई। जब एनडीए की सरकार आई तब वो पैसा खर्च हो सका। 

लालू यादव विनाश के लिए जाने जाते हैं। आज इतना अहम कानून बन रहा था। परीक्षा में धांधली, पेपर लीक रोकने और छात्रों का जीवन खराब न हो, इसके लिए परीक्षा में संसोधन कानून लाए गए। लेकिन महागठबंधन और आरजेडी उससे भी बाहर रहे। इसलिए आरजेडी विकास विरोधी, छात्र विरोधी और किसान विरोधी है। बिहार में अपराध का समर्थन सिर्फ आरजेडी कर सकती है।

यह भी पढ़िए- मोदी सरकार के बजट पर बोले नीतीश- हम खुश हैं, बिहार को काफी मदद मिली, कई घोषणा हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *