ऐप पर पढ़ें
बिहार के जमुई में हनीट्रैप के जरिए करोड़ों रुपये की फिरौती लेने की साजिश का मामला सामने आया है। यहां हनीट्रैप के सहारे एक गिरोह ने थार गाड़ी सहित 2 युवकों को किडनैप कर लिया। अगवा करके युवकों को जंगल की तरफ ले गए, लेकिन बदमाशों की किस्मत साथ नहीं दी और एक-एक कर उनके साथ पोपट होता चला गया। फिर पुलिस और गांव वालों की मुस्तैदी, होशियारी और सूझ-बूझ से दोनों युवकों को सही सलामत बचा लिया गया। अपराहरण की घटना झाझा थाना के मच्छिंदरा पहाड़ी जखराज बाबा मंदिर के समीप की है।
दरअसल किडनैपर दोनों युवकों को किडनैप करने के बाद जंगल की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में थार गाड़ी का ईधन खत्म हो गया। वहीं दूसरी तरफ झाझा के डुमरहार गांव से गुजरते समय वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े साहस का परिचय देते ही हथियारों से लैस बदमाशों से मोर्चा लिया और ऐन केन प्रकारेण अभिमन्यु कुमार एवं कुमार राहुल नेहरू उर्फ चंदन मिश्रा नामक दोनों अपहृत युवकों को अपने कब्जे में ले लिया था। उधर झाझा पुलिस भी मुस्तैदी दिखाते हुए उसी वक्त मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर बदमाशों के गिरोह के लक्ष्मीपुर के सोनदीपी गांववासी सरगना व कुख्यात बदमाश धर्मा पासवान एवं डुमरहार के ही उसके साथी अर्जुन सिंह को धर दबोचा था। एसडीपीओ राजेश कुमार व एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि कुख्यात धर्मा दर्जनों जघन्य कांडों में संलिप्त होने के अलावा उसका दूसरा साथी अर्जुन सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने धराए बदमाशें के कब्जे से एक देसी कट्टा,दो कारतूस दो बाइकों के अलावा इंधन खत्म हो जाने पर बदमाशों द्वारा लक्ष्मीपुर के लडुम्बा नामक गांव के करीब ले जाकर छोडे़ गए थार वाहन को भी बरामद कर लिया बताया है।
गश्ती टीम का शक सही साबित हुआ
बताया कि पीड़ित युवक के वाहन से ड्राइवर संग वहां पहुंचते ही बदमाशों ने हनी ट्रैप के अंदाज में उन दोनों युवकों को अगवाकर लिया था। बाद में उन्हें ले जाए जाने के दौरान रास्ते में पुलिस की एक गश्ती गाड़ी के पास से गुजरने पर गश्ती प्रभारी को संदेह हो गया था और ऐसे में उनका पीछा किया गया। बकौल पुलिस,रास्ते में बदमाशों द्वारा एक दूसरा ग्रामीण पथ का रूख कर लेने पर गश्ती टीम के आगे वाले डुमरहार के ग्रामीणों को इसकी खबर कर दी थी। इसके नतीजे में ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया था।
इतनी बड़ी रकम मांगने के पीछे पुलिस कर रही शक
अपहरण के उक्त प्रकरण में पुलिस एक ओर जहां घटना में शामिल अपराधियों के गिरोह के लोगों के अलावा उक्त वारदात के पीछे उनक मंशा तथा साथ ही फिरौती में बड़ी रकम की हसरत के पीछे के सच व वजह आदि को खंगालने में लगी है। तो दूसरी ओर,पुलिस पीड़ितों के भी बैकग्राउंड,कार्यकलाप एवं खासकर उनकी आर्थिक हैसियत की गहन पड़ताल में जुटी है। उक्त जानारी देते हुए एसपी डॉ.सुमन ने बताया कि बदमाशों द्वारा पीड़ितों से फिरौती में इतनी बड़ी रकम की डिमांड काफी संशयपूर्ण है। ऐसे में उक्त डिमांड के पीछे की वजह एवं प्रश्नगत युवक के कार्यकलापों व आर्थिक स्त्रत्तेतों आदि की भी पड़ताल की जा रही है।
