School bus car and e rickshaw collide in lakhisarai more than a dozen injured including nine school children, बिहार न्यूज

School bus car and e rickshaw collide in lakhisarai more than a dozen injured including nine school children, बिहार न्यूज


ऐप पर पढ़ें

बिहार के लखीसराय में स्कूल बस, कार और ई-रिक्शा के बीच टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। इस टक्कर से स्कूल बस, कार और ई रिक्शा में सवार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इसमें किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है। टक्कर के दौरान हुई जोरदार आवाज से स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। वहां के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में पास के निजी क्लिनिक पहुंचाया। यह घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर गांव के एनएच 80 पर भोला ढाबा के समीप की है। 

निजी क्लीनिक से कई लोगों को रेफर कर दिया गया है। घायलों में बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया निवासी पायोनीर रेसीडेंसीयल स्कूल के शिक्षक विलायती सिंह, 10 वर्षीय छात्र शिवम कुमार, 9 वर्षीय छात्रा अनुष्का कुमारी, आदर्श लक्ष्मीपुर निवासी 21 वर्षीय नीलू कुमारी, बड़हिया निवासी अभिनय कुमार, लक्ष्मीपुर निवासी शशिकांत कुमार, पहाड़पुर निवासी विलास ठाकुर सहित दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

वहीं स्विफ्ट कार सवार लखीसराय शहर के जाने माने सर्जन डॉ. कमल नयन के भाई और उनके परिवार बताए जा रहे हैं। कार पर लगभग चार की संख्या में लोग सवार थे, जो बेगूसराय से लखीसराय जा रहे थे। घायल कार सवारों में से दो गंभीर बताए जा रहे हैं। वहीं एक ई रिक्शा सवार महिला की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूल बस लखीसराय से बड़हिया जा रही थी और उसके ठीक आगे एक सवारियों से भरी ई रिक्शा थी। इसी बीच सामने से आ रही कार और बस टकरा गई। सभी ई-रिक्शा सवार सड़क पर बिखर गए। टक्कर की आवाज लगभग 200 मीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास मौजूद लोगों ने बिना वक्त गंवाये घायलों को स्थानीय क्लीनिक पहुंचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *