Where is Rocky CBI is looking for this person most in NEET paper leak know why

Where is Rocky CBI is looking for this person most in NEET paper leak know why


ऐप पर पढ़ें

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सबसे ज्यादा जिस शख्स की तलाश है, उसका नाम रॉकी है। सीबीआई टीम ने चार मुख्य आरोपियों चिंटू, मुकेश, मनीष और आशुतोष को सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनसे पेपर लीक करने से लेकर इनके यहां तक पहुंचने और इसमें जुड़े बड़े सेटरों के नाम पूछे जा रहे हैं। इसमें रॉकी को लेकर सभी से खासतौर से जानकारी हासिल की जा रही है। दरअसल, रॉकी अभी फरार है। सीबीआई उसकी लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही है। रॉकी के भारत छोड़ नेपाल भागने की भी सूचना मिल रही है। 

नीट पेपर लीक की रॉकी वो कड़ी है जिसकी मदद से उस सेटर तक पहुंचा जा सकता है, जिसकी भूमिका प्रश्न-पत्र को आउट कराने में मुख्य रही है। इसे लेकर जांच टीम के अधिकारी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। रॉकी मूलरूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है। उसका वास्तविक नाम राकेश है। पिछले कुछ सालों से वह झारखंड की राजधानी रांची में रहकर रेस्टोरेंट चलाता है। 

अब तक की जांच में यह पता चला है कि रॉकी ने नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे हल कराकर चिंटू के मोबाइल पर भेजा था। चिंटू से खासतौर से रॉकी के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। चिंटू से एक और संजीव मुखिया को लेकर भी जानकारी ली जा रही है। क्योंकि वह संजीव की भांजी का पति है। संजीव के भी रॉकी के साथ नेपाल भागने की सूचना मिल रही है। 

नीट पेपर लीक: सीबीआई को मनीष और आशुतोष की 5 दिन की रिमांड मिली, क्या है इनकी भूमिका?

जांच में सामने आया है कि आरोपी मनीष और आशुतोष ने ही पटना के खेमनीचक स्थित निजी स्कूल में करीब 35 छात्रों के नीट का पेपर रटवाने का इंतजाम किया था। यह सब चिंटू के अलावा किसके कहने पर किया गया था, चिंटू के साथ और कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी जानकारी इनसे ली जा रही है। इस तरह के कई सवालों के जवाब सीबीआई तलाश रही है।

हजारीबाग वाले आरोपियों से अलग से पूछताछ

झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उप-प्राचार्य और इनके साथ सेटिंग में अहम भूमिका निभाने वाले एक अन्य शख्स को पूछताछ के लिए पटना लाया गया है। यहां ये लोग किन-किन स्थानों पर कितने लोगों से मिले, इसका स्पॉट वेरिफिकेशन कराने के बाद इनसे कई अहम बातों की जानकारी ली जा रही है। प्रश्न-पत्र कब लीक किए गए थे, इसे सबसे पहले रॉकी या किसी अन्य को दिए गए थे, इसमें संजीव मुखिया समेत अन्य किनकी भूमिका क्या रही है, राज्य के बाहर के कौन सेटर गैंग जुड़े हैं, ऐसी बातों की तफ्तीश इनसे की जा रही है। चिंटू, मनीष समेत अन्य आरोपियों को प्राचार्य और उप-प्राचार्य के सामने बैठाकर एक राउंड की पूछताछ हुई है। आने वाले दिन में कुछ अन्य के साथ भी पूछताछ की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *