Bihar Weather Monsoon relief in Bihar weather heat reduced due to rain in many districts including Patna Muzaffarpur Bhagalpur

Bihar Weather Monsoon relief in Bihar weather heat reduced due to rain in many districts including Patna Muzaffarpur Bhagalpur


ऐप पर पढ़ें

Bihar Weather:  प्रचंड गर्मी से तपते बिहार वासियों के लिए राहत की खबर है। बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक कई जिलों में मानसून की बारिश होने से मौसम सुहावना हो रहा है। आज भी किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना में के दानापुर और मुजफ्फरपुर में गुरुवार की सुबह अच्छी बारिश हुई। देर रात पूर्णिया, किशनगंज में तो गुरुवार की सुबह बारिश के साथ तेज पूर्वा हवा के झोंको ने लोगों को तरो ताजा किया  मौसम का मिजाज बदल गया है। बक्सर में अहले सुबह तीन बजे झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सीमांचल के रास्ते  बिहार में मॉनसून ने बिहार में एंट्री मार दी है। बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है। खरीफ की बुआई के लिए बारिश वरदान है। खासकर धान का बिचरा गिराने का काम अब शुरू हो जाएगा।

जिन जिलों में बारिश हुई है वहां मौसम सुहावना हो गया है। मोतिहारी और गोपालगंज में देर रात और  गुरूवार की सुबह झमाझम बारिश हुई। मुजफ्फरपुर,  पूर्णिया, किशनगजं, अररिया और बक्सर से भा बारिश होने की खबर है। राजधानी पटना के दानापुर में हल्की बारिश हुई। इन जिलों में मॉनसूनी बारिश से गर्मी घट गई है जिससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिल रही है। दरभंगा और कैमूर में वर्षा हुई है। किशनगंज के सभी प्रखंडों में  62 मिलीमीटर से 201 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। अररिया में भी सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा जिले के जहानाबाद, सुपौल, सीतामढ़ी, सहरसा और खगड़िया जिलों में मॉनसून की बारिश होने पर चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

इधर आज भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया में 20 और 21 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 22 जून को इन जिलों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में विशेषकर उत्तर बिहार में 21 जून से 23 जून के बीच गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है।

पिछले 18 दिनों से पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर इस्लामपुर में अटके मानसून करंट के प्रसार की परिस्थतियां अब तेजी से तैयार होने लगी हैं। इसके मुताबिक 21 से 22 जून तक बिहार में किशनगंज-पूर्णिया के रास्ते मानसून की दस्तक हो सकती है। मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में चार डिग्री कमी आ सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *