ऐप पर पढ़ें
NEET Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा 2024 की धांधली के मामले में अब तक हुई जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि पेपर लीक करने के बाद इसे व्हाट्सएप के जरिए ही बिहार की राजधानी पटना भेजा गया था। मगर यह सबसे पहले किसके पा पहुंचा था या किसने कोऑर्डिनेट करके परीक्षा से एक रात पहले ही पेपर मंगवा लिया था, इसकी सटीक जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। इसमें कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, इनकी तलाश अभी जारी है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इस मामले की जांच कर रही है।
जांच में पता चला है कि पटना के खेमनीचक स्थित निजी स्कूल लर्न एंड प्ले में 35 से 40 नीट अभ्यर्थियों को बैठाकर पेपर रटवाया जा रहा था। जब यहां छापा पड़ा तो आनन-फानन में सभी ने तमाम संदिग्ध दस्तावेजों को जला दिया। मगर जांच टीम को जले दस्तावेजों के कुछ अवशेष मिले थे। इस दौरान उस समय 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें चार अभ्यर्थी, 6 सॉल्वर और तीन अभिभाववक शामिल हैं। स्कूल में मौजूद शेष छात्रों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा।
नीट परीक्षा के ठिक एक रात पहले पटना के रामकृष्णा नगर खेमनीचक स्थित लर्न बॉयज हॉस्टल और लर्न एंड प्ले स्कूल में पेपर पहुंचा था। इसी जगह पेपर अभ्यर्थियों को बांटा गया और उन्हें उत्तर रटाए गए। सूत्रों की मानें तो अब इस हॉस्टल और स्कूल के संचालक भी जांच टीम की रडार पर हैं। ईओयू संचालक से भी पूछताछ करने वाली है।
सवाल है कि आखिर संचालक की अनुमति के बगैर स्कूल और हॉस्टल रात के समय कैसे खोले गए। यहां बड़ी संख्या में छात्र पेपर के उत्तर याद करने के लिए पहुंचे थे। इसका खुलासा नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पकड़े गए परीक्षार्थी आयुश राज ने किया था। आयुष ने ही पुलिस को बताया कि उसके अलावा इस स्कूल में 20 से 25 नीट अभ्यर्थी जमा थे।
उसने बताया कि जो पेपर उन्हें गए थे, वही सवाल अगले दिन नीट परीक्षा में आए। नीट पेपर लीक मामले के बाद सेंटर और नालंदा निवासी संजीव सिंह का नाम सामने आया था। संजीव का बेटा पेशे से डॉक्टर है और 2017 में वह परीक्षा में धांधली के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है। पुलिस संजीव की तलाश में है। संजीव, रॉकी, नीतीश और अमित आनंद के नाम का खुलासा जेई सिकंदर कुमार यादवेंदु ने किया था। सूत्रों की मानें तो संजीव का नाम पूर्व में भी कई परीक्षा धांधली में सामने आ चुका है।
