Lalan Singh lashed out at Tejashwi Yadav for calling Jhunjhuna ministry given to JDU

Lalan Singh lashed out at Tejashwi Yadav for calling Jhunjhuna ministry given to JDU


ऐप पर पढ़ें

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बाचतीत में उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। जेडीयू को मिले मंत्रालय को झुनझुना बताए जाने पर ललन सिंह ने मुहावरे के जरिए तेजस्वी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटता है। मोदी कैबिनेट से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार और जेडीयू को झुनझुना पकड़ा दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे निष्ठापूर्वक निभाएंगे। बतौर केंद्रीय मंत्री वह ईमानदारी से अपना काम करेंगे। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि आप मंत्री बने और आपके स्वागत के लिए यहां कोई नहीं दिख रहा तो ललन सिंह ने जवाब दिया कि वह गुलदस्ते के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए मंत्री बने हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मोदी कैबिनेट के विभागों के बंटवारे से उन्हें और उनकी पार्टी जेडीयू को कोई नाराजगी नहीं है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए के तीसरे कार्यकाल की सरकार में जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री बनाए गए ललन सिंह को दो मंत्रालय मिले हैं। उन्हें पंचायती राज के अलावा मछली पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया। 

प्रधानमंत्री ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया, मोदी कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव का तंज

तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को झुनझुना थमा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार इस बार निर्णायक भूमिका में है। हम बिहारवासी जानते हैं कि बिहार के बगैर देश तरक्की नहीं कर सकता है। हमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज का इंतजार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *