एक परिवार के लिए खुशियां अचानक गम में बदल गई। जब काठमांडू से घूमकर लौट रहे परिवार की गाड़ी कंटेनर से टकरा गई। जिसमें अश्विनी के इकलौते बेटे और फुफेरे भाई की मौत हो गई। झपकी आने से हादसा हुआ।
कार चलाते वक्त आई झपकी; कंटेनर से जोरदार टक्कर, हादसे में इकलौते बेटे और भाई की मौत
