Bihar share will increase in Narendra Modi Cabinet 3 these names are in race from BJP JDU

Bihar share will increase in Narendra Modi Cabinet 3 these names are in race from BJP JDU


ऐप पर पढ़ें

Narendra Modi Cabinet 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली जीत के बाद रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्रियों का भी शपथग्रहण होगा। इसमें बिहार से भी कुछ सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), लोजपा रामविलास और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) से भी मंत्री बनाए जाएंगे। राजनीतिक गलियारे में चल रही खबरों के अनुसार बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मोदी कैबिनेट 3.0 में बिहार को अधिक तवज्जो मिलना तय है। बीजेपी और जेडीयू और एनडीए के अन्य घटक दलों से बिहार से आधा दर्जन से अधिक मंत्री बनाए जा सकते हैं।

केंद्र की पिछली मोदी सरकार में बिहार से पांच मंत्री थे। इसमें से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह चुनाव हार चुके हैं। केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस इस बार चुनाव नहीं लड़े। बाकी बचे दो मंत्रियों में गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय चुनाव जीत चुके हैं। इन दोनों को फिर मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। बीजेपी कोटे से दो और नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसमें जातिगत समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

बीजेपी से राजपूत कोटे से मंत्री बनने वालों में जर्नादन सिंह सीग्रीवाल और राजीव प्रताप रूडी का नाम सबसे आगे चल रहा है। ब्राह्मण कोटे से दरभंगा के सासंद गोपालजी ठाकुर को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का नाम भी संभावित मंत्रियों में होने की अटकलें हैं। 

बिहार से 7-8 सांसदों को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह, एक जाति से एक मंत्री फॉर्मूला- सूत्र

वहीं, एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू से तीन-चार मंत्री बनाए जा सकते हैं। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा भी कि जेडीयू को मोदी कैबिनेट 3.0 में तीन-चार मंत्री पद मिल सकते हैं। पार्टी कोटे से संभावित मंत्रियों में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संजय झा, रामनाथ ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। जेडीयू को चार मंत्री पद मिलने पर सुनील कुमार कुशवाहा और कौशलेंद्र कुमार में से किसी एक के मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। 

एनडीए के अन्य घटक दलों में से एक लोजपा-आर से पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। हम के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि शपथ ग्रहण के बाद ही पता चल सकेगा कि किस सांसद को मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *