Today why on Sunday Nitish urged Modi to take oath of PM soon modi laughing laughter echoed in house

Today why on Sunday Nitish urged Modi to take oath of PM soon modi laughing laughter echoed in house


ऐप पर पढ़ें

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुनने के लिए पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए।  भाजपा नेता राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के  लिए चुन लिया गया।  इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान जमकर ठहाके लगे। नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार जो कुछ इधर-उधर जीत गया है अगली बार वह सब हार जाएगा और सीट नरेंद्र मोदी के पास आ जाएंगे। उन्होंने  यह भी कहा कि मेरा तो मन है कि आज ही शपथ ले लीजिए। यह सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुलकर हंसने लगे और पूरे सदन में ठहाके गूंजने लगे।

नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री पद के लिए अपना पूर्ण समर्थन देती है।  यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर पीएम बनने वाले हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की  और बिहार के लिए भी काम किया। पूरा भरोसा है कि अगली सरकार बनेगी तो बिहार का जो भी बचा हुआ है उसे पूरा कर देंगे और अन्य राज्यों के हिस्से को भी पूरा करेंगे।  हम लोग पूरे तौर पर सब दिन मोदी जी के साथ रहेंगे। 

नीतीश ने फिर मोदी के पांव छूए, एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में पीएम और सीएम का भावुक मिलन

नीतीश कुमार ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार जब आप आइएगा तो इस बार जो कुछ इधर-उधर जीत गया है, वह सब हार जाएगा और वह सब आपको मिल जाएगा।  इस पर हमको पूरा भरोसा है।  राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब बिना मतलब का बात करते हुए लोगों को डाइवर्ट करता रहता है। इन लोगों ने कुछ भी काम नहीं किया राज्य के लिए, देश के लिए। लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने देश की बहुत सेवा की है। इस बार आपको मौका मिला है तो आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है।  वह सब खत्म हो जाएगा। आपके नेतृत्व में बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा और बिहार का सब काम हो जाएगा।  जो कुछ भी बचा हुआ है उसे भी कर देंगे।  नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि पीएम जो चाहेंगे वह काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग आपके साथ रहेंगे और मिलकर चलेंगे और देश को कितना आगे आप बढ़ाएंगे आपको तय करना है।  

यह भी पढ़ें- टाइगर जिंदा है; नरेंद्र मोदी सरकार के गठन से पहले पटना में लगा नीतीश कुमार का पोस्टर

 

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा आग्रह है कि आप जल्दी से जल्दी काम शुरू कर दीजिए। आप रविवार को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो बहुत अच्छा रहता।  यह सुनते ही नरेंद्र मोदी दिल खोलकर हंसने लगे और पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे।  नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी जब इच्छा है तब शपथ लीजिए।  मैं आपका अभिनंदन करता हूं और और आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे।  उन्होंने एनडीए के सभी दलों से अनुरोध किया कि अब सब लोग मिलकर नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे।  यह जो कुछ भी करेंगे उनकी बात को मानते हुए आगे बढ़ेंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *