बीते 21 जुलाई 2023 की रात लकड़ीढाही मोहल्ला में आशुतोष शाही सहित चार की हत्या हुई थी। ओंकार इस केस में वांटेड था। वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके सिर पर 3 लाख का इनाम रख दिया था।
3 लाख का इनामी ओंकार गिरफ्तार, आशुतोष शाही और 3 बॉडीगार्ड की हत्या में तलाश रही थी पुलिस
