Patna Harsh Raj Murder case Police reached four accused houses with warrants property will be confiscated

Patna Harsh Raj Murder case Police reached four accused houses with warrants property will be confiscated


ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को हुए छात्र हर्षराज की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों के संपत्ति की कुर्की-जब्ती की तैयारी शुरू कर दी है। सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को चार आरोपियों का वारंट मिला है। सूत्रों के मुताबिक पांचवें के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। बुधवार सुबह आरोपियों का वारंट मिलने के बाद पुलिस उनके घरों तक पहुंची। सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि सभी के खिलाफ इश्तेहार लेने के बाद तीन दिनों के भीतर ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम हत्याकांड को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

सिटी एसपी पूर्वी के मुताबिक पकड़े गए मास्टरमाइंड चंदन ने लाइनर का काम किया था। उसके अलावा एक और आरोपी है जिसने बाकी के लड़कों को एक जगह इकह्वा किया। पूरी साजिश घटना के दो दिनों पहले रची गई थी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में मुसल्लहपुर स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस केस का आईओ सुल्तानगंज के थानेदार अजय कुमार को बनाया गया है।

पूरी प्लानिंग से हुई हर्ष राज की हत्या, रेकी के बाद पीट-पीटकर मार डाला

यह तय था हर्ष परीक्षा देने आयेगा, फिर… 

पुलिस के मुताबिक पिछले साल डांडिया नाइट में हुए तनाव के बाद काफी दिनों से हर्ष राज शोक राजपथ या हॉस्टल के इलाके में नहीं आया था। इस कारण विरोधियों को बदला लेने का मौका नहीं मिला। इस बीच आरोपी चंदन ने हर्ष के बारे में पूरी जानकारी ली। उसे पता था कि हर हाल में हर्ष अपनी परीक्षा देने लॉ कॉलेज आएगा। उसने सुबह के वक्त रेकी कर अपने साथियों को बता दिया कि हर्ष परीक्षा देने हॉल पहुंच चुका है।

परीक्षा खत्म होने के कुछ देर पहले से ही आरोपी वहां पहुंच गए थे। जबकि चंदन, हर्ष की बाइक के आसपास था। जैसे ही छात्र वहां पहुंचा, चंदन ने अपने अन्य साथियों को खबर दे दी। इसके बाद सभी ने हर्ष के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसने दम तोड़ दिया।

हर्ष राज हत्याकांड: आरोपी चंदन यादव AISA से बर्खास्त, कॉलेज में कई बार कर चुका है मारपीट

आरोपी चंदन यादव पटना यूनिवर्सिटी से निष्कासित

छात्र हर्ष राज की हत्या के आरोपी आदित्य राज उर्फ चंदन यादव (अम्हरा, बिहटा) को तत्काल प्रभाव से बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया। साथ ही अंतिम रिजल्ट के प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। आदित्य राज पटना कॉलेज में बीएमसी का छात्र था। कुलपति के आदेश पर निष्कासित किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आरोपी जो भी छात्र पकड़े जाएंगे सभी को निष्कासित किया जाएगा। पीयू किसी भी सूरत में हत्या के आरोपित छात्रों को नहीं छोड़ेगा।

आरोपी चंदन के मोबाइल में मिले अहम सुराग

पुलिस को गिरफ्तार आरोपी चंदन यादव के मोबाइल में अहम सबूत मिले हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने किन लोगों से बातचीत की थी और वह किनके संपर्क में था, इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। चंदन से मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *