Gujarat got everything and Bihar got snub public will teach lesson Tejaswi Yadav lashes out at BJP

Gujarat got everything and Bihar got snub public will teach lesson Tejaswi Yadav lashes out at BJP


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को तेजस्वी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। पटना में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि इस बार चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं को सशक्त बनाना है। बिहार ने पिछले चुनाव में इनको गुजरात से भी अधिक सांसद दिया, यहां 40 में से 39 सांसद इन्हें मिले, लेकिन इसके बाद बिहार को ठेंगा मिला और गुजरात को सब कुछ मिला। तेजस्वी ने कहा कि इसलिए बिहार की जनता इस बार उनको सबक सिखाएगी।

तेजस्वी ने इस दौरान लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान पर भी पलटवार किया। नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के चिराग के बयान पर तेजस्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि पांच लाख लोगों को नौकरी दी है, एक भी युवा बता दें जिनसे जमीन ली गई हो। दरअसल, चिराग पासवान ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि राजद जमीन लिखवा कर नौकरी देती है।

प्रशांत किशोर ने क्यों कहा, तेजस्वी यादव को डर लग रहा है? पीके ने खुद वजह भी बताई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन को भी बुला लें। योगी और किम जोंग दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए। दोनों एक ही टाइप के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *