BJP taunts Rahul Gandhi rallies Tarkishore said bihar visit in last phase no benefit – राहुल गांधी की रैलियों पर BJP ने कसा तंज, तारकिशोर बोले

BJP taunts Rahul Gandhi rallies Tarkishore said bihar visit in last phase no benefit – राहुल गांधी की रैलियों पर BJP ने कसा तंज, तारकिशोर बोले


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। पटना साहिब के बख्तियारपुर, पाटलिपुत्र के पालीगंज और आरा में उनकी तीन-तीन चुनावी जनसभाएं हुईं। राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता तीनों रैलियों में मौजूद रहे।  कांग्रेस नेता की ताबड़तोड़ जनसभाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है।  पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि अंतिम चरण में उन्हें बिहार की याद आई है। अबर कोई फायदा नहीं होने वाला है। 

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को ही अगली बार प्रधानमंत्री बनाना है।  बिहार की सभी 40 की 40 लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार विजय हासिल करेंगे।  इस लक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि हम लोग चार सौ पार की ओर अग्रसर हैं। इससे पहले अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा में कहा कि 5 चरणों में 310 का आंकड़ा हासिल कर लिया है। अब दो चरणों में चार सौ पार करना है।  राहुल गांधी बिहार आएं अथवा नहीं आएं उसका कोई राजनीतिक लाभ उनको नहीं मिलने वाला है। वह इसलिए आ रहे हैं क्योंकि तुरंत उनको छुट्टी में जाना है। और हमारे प्रधानमंत्री को 365 दिन काम करना है। बहुत मौलिक अंतर है, इसलिए इस पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला है।  ना बिहार के मतदाताओं पर पड़ने वाला है ना देश के राजनीति में पड़ने वाला है। 

इससे पहले बख्तियारपुर में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अब नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे। उन्होंन कहा कि  केंद्र में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। इसके साथ ही हम अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।  4 जून को हमारी सरकार बनने वाली है।  हमारी सरकार का पहला काम ही होगा क्योंकि हम सेना में दो तरीके के शाहीद नहीं चाहते । अग्निवीर योजना में जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। उन्हें स्थाई नौकरी, पेंशन, कैंटिन या अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलती। सेना क जवानों के बीच सुविधाओं में अंतर हो इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। जैसे पहले बहाली होती थी वैसे ही परमानेंट पेंशन वाली योजना फिर से चलाई जाएगी। देश भर में खाली पड़े तीस लाख सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *