BUHS Result 2024: Medical-engineering students create ruckus scuffle with guard demanding special exam – BUHS Result 2024 : मेडिकल-इंजीनियरिंग के छात्रों का हंगामा, स्पेशल परीक्षा की मांग में गार्ड से धक्कामुक्की, Education News

BUHS Result 2024: Medical-engineering students create ruckus scuffle with guard demanding special exam – BUHS Result 2024 : मेडिकल-इंजीनियरिंग के छात्रों का हंगामा, स्पेशल परीक्षा की मांग में गार्ड से धक्कामुक्की, Education News


ऐप पर पढ़ें

बिहार चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और बिहार अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय में खराब रिजल्ट के मामले पर बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। एक ओर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने पोस्टरबाजी और नारेबाजी की तो वहीं इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने कुलपति कक्ष में पहुंचकर हंगामा किया। इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र स्पेशल परीक्षा की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मिलने की मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी न तो उनसे मिलते हैं और न उनके आवेदनों पर कार्रवाई ही होती है।

बुधवार को 30 से 35 की संख्या में जुटे इंजीनियरिंग के छात्र एकेयू के गेट पर जुटे और गार्ड से अधिकारियों से मिलने देने का अनुरोध किया। गार्ड द्वारा मना करने पर छात्र धक्कामुक्की करने लगे और विश्वविद्यालय भवन के ऊपरी तल पर पहुंच गए। छात्रों ने कुलपति एसके वर्मा के कक्ष में जमकर हंगामा किया। इस दौरान भी कई बार छात्रों और गार्ड के बीच धक्कामुक्की हुई। गार्ड की ओर से सख्ती किए जाने पर छात्र उग्र हो गए। हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जक्कनपुर थाने को इसकी सूचना दी गई। जक्कनपुर थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे 16 छात्रों पर नामजद और 18 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मौके पर पकड़े गए 14 छात्रों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया।

वीसी ने नहीं दिया जवाब वीसी एसके वर्मा से हिन्दुस्तान संवाददाता ने उनका पक्ष जानने को कई बार कॉल किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनसे पक्ष मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।

मेडिकल छात्रों ने रिजल्ट खराब करने का लगाया आरोप

मेडिकल के छात्रों ने कहा कि एमबीबीएस 2022 बैच के 350 छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है।150 विद्यार्थी का ईयर बैक लगा दिया गया है। ऐसा अब तक नहीं हुआ था। आरोप लगाया है कि अच्छे पेपर लिखने के बाद भी फेल कर दिया गया है। वे लोगसात दिनों से एकेयू जा रहे हैं। कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *