Tejashwi Yadav challenges Narendra Modi If PM gives more jobs then me than I will retire from politics – तेजस्वी यादव का मोदी को चैलेंज

Tejashwi Yadav challenges Narendra Modi If PM gives more jobs then me than I will retire from politics – तेजस्वी यादव का मोदी को चैलेंज


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने 10 साल में उनसे ज्यादा नौकरियां दी हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी ने कहा कि मोदी 10 साल से सत्ता में हैं, जनता उन्हें लगातार मौका दे रही है। फिर भी उन्होंने लोगों से वादा पूरा नहीं किया। इससे जनता की उम्मीदें कम होती हैं। 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि उन्हें 17 महीने सत्ता में रहने का मौका मिला, तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन कराकर आए। 

जो बोला है खुद पाकिस्तान चला जाए, तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर पलटवार

तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया। मानदेय दोगुना किया, आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया। जाति आधारित गणना कराई, आईटी, स्पोर्ट्स एवं टूरिज्म पॉलिसी बनाई, 50 करोड़ का निवेश लाने के लिए एग्रीमेंट कराए।  उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का इस पर मुंह नहीं खुलता कि तेजस्वी यादव ने इतना काम किया। 10 साल में अगर पीएम मोदी ने तेजस्वी से ज्यादा नौकरी दी होगी तो, वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार सिर्फ अपने लिए आते हैं, जनता के लिए नहीं आते हैं। बिहार ने तो उन्हें सबकुछ दे दिया था। 2014 में 31 सांसद दिए, 2019 में 39 एमपी सांसद दिए। यहां (बिहार में) 17 साल से उनकी सरकार, वहां (केंद्र में) 10 साल से उनकी सरकार है। बिहार के लोगों ने वोट दिया लेकिन उन्हें सम्मान और अधिकार नहीं मिला। पीएम मोदी सिर्फ चुनाव में बिहार आते हैं और फिर भूल जाते हैं।

15 रैली, एक रोड शो… पीएम मोदी के दनादन बिहार दौरे से एनडीए का जोश हाई

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार हर साल बाढ़ की समस्या से जूझता है। यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। प्रधानमंत्री ने एक बार भी नेपाल से इस सिलसिले में बात नहीं की। यहां आकर सिर्फ तेजस्वी बेरोजगार हो जाएगा, लालू यादव और आरजेडी पर हमले बोलते हैं। बीजेपी तो बेरोजगारी का बाप और महंगाई की मांं है, इस पर पीएम कुछ नहीं बोलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *