When will get relief from scorching heat in Bihar Meteorological Department said yellow alert for thunderstorm and rain

When will get relief from scorching heat in Bihar Meteorological Department said yellow alert for thunderstorm and rain


ऐप पर पढ़ें

पटना सहित प्रदेश में 26 मई तक प्रचंड गर्मी से पूरी तरह राहत मिल जाएगी। इस दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश या गरज के साथ बूंदाबादी पड़ने की संभावना है। रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार मंगलवार को 34 जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्य स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं औरंगाबाद, कैमूर, अरवल और जहानाबाद गर्म दिन की चपेट में रहेगा।

16 जिलों में झमाझम बारिश

सोमवार को सूबे के 16 जिलों में झमाझम या हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में 80 और किशनगंज के चरघरिया में 72.4 एमएम हुई। वहीं अररिया में 38.8, किशनगंज में 23.8, पूर्णिया में 11, कटिहार में 6, भागलपुर में 1, बांका में 2.8, सुपौल में 7.2, मधुबनी में 3.3,  सीतामढ़ी में 0.5, पश्चिमी चंपारण में 15.3, पूर्वी चंपारण में 10.9, मुजफ्फरपुर में 2, समस्तीपुर में 1.6, और गोपालगंज जिला में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं दरभंगा और पूर्णिया में हल्की बारिश हुई।

स्कूल में प्रार्थना के दौरान तीन छात्राएं गश खाकर गिरीं, दो दिन पहले भी स्टूडेंट्स की बिगड़ी थी तबीयत

नौ डिग्री तक अधिकतम पारा गिरा

सोमवार को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे। इस कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के कारण मौसम सुहाना हो गया। लगभग 5 दिनों बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 41.2 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद और डेहरी रहा। वहीं फारबिसगंज के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *