Samrat Chaudhary taunted on Tejashwi Yadav claim of crossing Rs 300 said after June 4 all the corrupt will be in jail – तेजस्वी यादव के 300 पार के दावे पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले

Samrat Chaudhary taunted on Tejashwi Yadav claim of crossing Rs 300 said after June 4 all the corrupt will be in jail – तेजस्वी यादव के 300 पार के दावे पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है। एक तरफ एनडीए 400 पार का दम भर रही है। तो वहीं इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के तेजस्वी यादव ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने की हुंकार भरी है। तेजस्वी ने अपनी एक्स पर पोस्ट की और लिखा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि ये चुनाव बकवास करने का नहीं विकास करने का चुनाव है। जिसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। 

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा, खुशखबरी यह है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि यह झूठ पर सच की जीत  का चुनाव है, यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है, यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है, यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है, यह खास का नहीं आम आदमी का चुनाव है, यह बेरोजगारी नहीं बल्कि नौकरी का चुनाव है, यह बकवास करने का नहीं विकास करने का चुनाव है। यह बीजेपी वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह देश के किसान-नौजवान, छात्र-शिक्षक, नारी सम्मान और व्यापारी-कर्मचारी का चुनाव है।

 

यह भी पढ़िए- चार चरण में ही थक कर चूर हुए तेजस्वी; PM मोदी पर टिप्पणी से लालू के लाल पर नीतीश की पार्टी JDU गर्म

जिस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा कि 4 जून के बाद देश के सारे भ्रष्टाचारी जेल में होंगे। और इंडिया गठबंधन की बड़ी हार होने वाली है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी और गरीब बहनों के खाते में एक लाख की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री ने जनता को गुमराह किया है। भाजपा के शासन में लोकतंत्र खतरे में है। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है। इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। 

तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का है। उन्होंने कहा कि हमने 170 से अधिक सभाएं की हैं और हमारा एक हेलीकॉप्टर भाजपा व जदयू नेताओं के 20 हेलीकॉप्टर पर भारी है। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों की बात करते हैं, जबकि पीएम मोदी बांटने और नफरत की राजनीति करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में न कारखाना खुले, न नौकरी मिली, न महंगाई कम हुई और न गरीबी खत्म हुई।

यह भी पढ़िए- लालू, तेजस्वी एंड फैमिली 4 जून को बेरोजगार हो जाएंगे; सम्राट चौधरी का पलटवार, पीएम मोदी की भी चर्चा

 इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे और पूरे देश में एक करोड़ नौकरी देंगे। गरीब बहनों को साल में एक लाख रुपये, पांच सौ में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। पांच की जगह 10 किलो अनाज देंगे। अग्निवीर योजना खत्म कर नियमित नियुक्ति करेंगे। सभाओं को वीआईपी के मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *