Nitish Kumar became emotional on death of Sushil Modi said Today I lost a true friend – सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए नीतीश कुमार, कहा

Nitish Kumar became emotional on death of Sushil Modi said Today I lost a true friend – सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए नीतीश कुमार, कहा


ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात निधन हो गया। कैंसर से पीड़ित सुशील मोदी का एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा था। सुशील मोदी के मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई बड़े नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं। मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है। उनके निधन से  राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार; एम्स दिल्ली में चल रहा था कैंसर का इलाज

मेरे मित्र सुशील मोदी का निधन अत्यंद दुखद : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। पीएम ने ट्वीट किया है कि सुशील मोदी बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका हमेशा याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *