Criminals are out of control in Bihar contractor shot while out on morning walk in Muzaffarpur

Criminals are out of control in Bihar contractor shot while out on morning walk in Muzaffarpur


ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होने वाली है। इसे लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। लेकिन इसी बीच बेलगाम अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ठेकेदार को सुबह-सुबह गोलियों से भून दिया। घटना सकरा थाना क्षेत्र के मछही की हैष  इस वारदात से पुलिस डिपार्टमेंट में हरकंप मच गया है। एक निजी नर्सिंग होम में ठेकेदार मनोज राय का इलाज चल रहा है। उनकी हालत अच्छी नहीं है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में सोमवार की अहले सुबह ग्रामीण मनोज राय अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले थे।  तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने मॉर्निंग वाक के दौरान उन्हें गोली मार दी। कहा जा रहा है है कि उन्हें चार गोलियां मारी गईं। वे पेशे से ठेकेदार हैं। गोली लगने से वह जख्मी होकर वहीं गिर गए। इस घटना के बाद अफरा -तफरी का माहौल बन गया। गांव में इस घटना के बाद दहशत और तनाव का माहौल बन गआ है।

पीएम मोदी के बिहार दौरे के बीच पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर हवाई अड्डा

वहीं, जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल ठेकेदार मनोज राय को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ठेकेदार मनोज राय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने  इस घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दी उसके बाद पुलिस पहंची।

इस वारदात की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।  घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार मनोज राय अपने घर से अहले सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे, तभी एक बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद मनोज राय घायल होकर वहीं गिर गए।  थानेदार राजू पाल ने बताया कि इलाके में छापेमारी की जा रही है ताकि बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *