Nitish Kumar holds lotus in PM Modi roadshow CM seen with BJP election symbol

Nitish Kumar holds lotus in PM Modi roadshow CM seen with BJP election symbol


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहे। खास बात यह है कि सीएम नीतीश ने पीएम के साथ रथ में सवार होकर बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल को हाथ में पकड़े हुए नजर आए। इस दौरान नीतीश की पार्टी जेडीयू का चुनाव चिह्न तीर-कमान नहीं नजर आए। प्रधानमंत्री ने पटना में रविवार शाम करीब 55 मिनट तक रोड शो किया, इस दौरान राजधानी की सड़कें भगवामय नजर आईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरुआत पटना के भट्टाचार्य मोड़ से हुई। पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। करीब 55 मिनट तक पीएम ने पीरमुहानी, बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं होते हुए उद्योग भवन तक रोड शो किया। इस दौरान वे लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए।

बीजेपी ने इस कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारी की थी। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर पीएम मोदी के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता जयश्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए। पीएम मोदी पर लगातार फूलों की बारिश होती रही। 

पीएम मोदी के रोड शो से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें

पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल पकड़ा। कुछ देर के लिए नीतीश भी कमल को अपने हाथ में थामकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए। हालांकि, बाद में उन्होंने उसे नीचे रख दिया। अब इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। रविवार को गोपालगंज में चुनावी रैली को दौरान नीतीश ने दोहराया कि वह अब बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *