ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्षी दलों पर उद्योगपतियों से टेंपो भर के पैसा लेने के आरोपों पर सियासी घमासान छिड़ गया है। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को चुनौती दी है कि वह इस तरह के बयान देने की बजाय अपनी केंद्रीय एजेंसियों से जांच करवा लें। उन्होंने बीजेपी पर एक बार फिर संविधान तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि ये लोग लगातार उसी कोशिश में हैं, लेकिन हम इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पटना स्थित अपने आवास के पास मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुद्दे की बात क्यों नहीं कर रहे हैं। सिर्फ इधर-उधर की बात करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग अडानी और अंबानी की माला जपते थे। मगर जब से चुनाव घोषित हुआ है तब से उन्होंने अडानी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बताएं अडानी-अंबानी से उन्होंने कितना माल उठाया। क्या इनके पास टेंपो भर के नोट पहुंचे हैं? ऐसा क्या सौदा हुआ कि रातोंरात इन्होंने अडानी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया।
पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी हंगामा छिड़ गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अडानी और अंबानी की जांच के लिए ईडी एवं सीबीआई भेज दें। पूरी जांच होनी चाहिए।
