Lok Sabha Elections 2024 Ajay Nishad who left BJP and joined Congress apologized Know what he had said about Muslims

Lok Sabha Elections 2024 Ajay Nishad who left BJP and joined Congress apologized Know what he had said about Muslims


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बड़े से लेकर छोटे दलों के नेताओं ने अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पाला बदला। अब उनके सामने अपनी पुरानी छवि से छुटकारा के लिए काफी परेशान हैं। उनके सामने माफी मांगने तक की नौबत आ रही है। ऐसे ही एक नेता हैं बिहार के मुजफ्फरपुर से लोकसभा सांसद अजय निषाद। भाजपा ने 2014 और 2019 में सांसद बनाया और 2024 में टिकट काट दिया। नाराज अजय निषाद ने बीजेपी छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल होकर टिकट लेने में कामयाब रहे। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सह सांसद अजय निषाद ने दाता कंबल शाह मजार पर चादरपोशी के लिए पहुंचे।  इस दौरान स्थिति ऐसी हो गयी कि उन्हें मुसलमान समाज से  माफी मांगना पड़ा।

अजय निषाद ने कहा कि उनका यह बयान पहले की पार्टी के दबाव पर दिया गया था। इसको लेकर खास जाति या समुदाय की भावना आहत हुई हो, उसके लिए वे माफी मांगते हैं। निषाद ने जिस समय यह बयान दिया था, उस समय वे भाजपा से सांसद थे। हाल ही में टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामा है। निषाद ने कहा कि इससे पहले वे गरीब स्थान मंदिर पहुंचे और यहां भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने गए थे। इस बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि वे सर्वधर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं।

अजय निषाद को आज आरजेडी और कांग्रेस के मुसलमान वोटरों से काफी उम्मीद है। लेकिन जब बीजेपी में थे तो मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलते थे। उनका कोराना काल का एक विवादित बयान काफी वायरल हुआ। अजय निषाद ने कहा था कि तबलीगी जमात के लोगों ने पूरे देश में कोराना फैलाया और उनकी वजह से इतनी भयावह स्थिति बन गई। उनके साथ आतंकियों वाले अंदाज में निपटा जाना चाहिए। मदसरों को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था और कहा था कि इन्हें बंद कर देना चाहिए। अजय निषाद ने कहा था कि मदरसों में बच्चों को कट्टरपंथी और गलत शिक्षा दी जाती है। वहां आतंकी तैयार किए जाते हैं। पढ़ाई के नाम पर पंक्चर बनाने वाले मानव बल तैयार किए जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *