Lok Sabha elections 2024 second phase Banka and Bhagalpur disappointed Kishanganj Katihar showed enthusiasm

Lok Sabha elections 2024 second phase Banka and Bhagalpur disappointed Kishanganj Katihar showed enthusiasm


बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर पांच संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान में बांका एवं भागलपुर ने निराश किया, जबकि किशनगंज और कटिहार संसदीय क्षेत्रों ने उत्साह दिखाया। वहीं पूर्णिया में भी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अपेक्षाकृत कम मतदान दर्ज किया गया।  दूसरे चरण के मतदान के बाद शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार बांका में 54 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरी ओर, किशनगंज में 64 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब दो फीसदी कम है। पिछले चुनाव में किशनगंज में 66.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, कटिहार में 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मात्र 3 प्रतिशत कम रहा। यहां पिछले चुनाव में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। पूर्णिया में इस बार 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि पिछले चुनाव में 65.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 

दो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार बजे तक हुआ मतदान

बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों-कटोरिया के 102 बूथों एवं बेलहर के 146 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, जबकि शेष 28 विधानसभा क्षेत्रों के अन्य बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान को लेकर करीब 42 हजार सुरक्षा बलों एवं 18,600 गृह रक्षकों की तैनाती की गयी थी। सुदूर क्षेत्रों में 30 नावों एवं 20 अश्वारोही दस्ता को तैनात किया गया था, वहीं सेटेलाइट फोन, बम निरोधक दस्ता, वायरलेस सेट एवं आवश्यकता के अनुसार ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। इस चरण के चुनाव क्षेत्रों में 1799 वनरेबुल टोलों की पहचान की गयी थी, वहीं 278 चेकपोस्ट बनाए गए थे, इनमें 36 चेक पोस्ट भारत नेपाल सीमा पर बनाए गए थे। 

दो चरणों में ही पीएम मोदी ने 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया, तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज

मतदान के दौरान 126 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए

अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान 126 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि किशनगंज में 20, कटिहार में 31, पूर्णिया में 29, भागलपुर में 46 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पूर्णिया में एक वाहन एवं एक लीटर शराब भी जब्त की गई। 

भागलपुर में मतदान के दौरान बवाल, वोट डालने गए 7 लोगों को भीड़ ने घेरा, पुलिस ने उठाई लाठियां

दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में 30.43 लाख रुपये नकद जब्त

एडीजी गंगवार ने बताया कि 16 मार्च 2024 को चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में 30.43 लाख रुपये जब्त किए गए। वहीं, 34,384.6 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वहीं, 21.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए। बिहार पुलिस द्वारा कुल 4 करोड़ 40 लाख रुपये की सामग्रियों को जब्त किया गया। इस चरण में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 20 मामले दर्ज किए गए। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 29,250 बांड पेपर भरवाए गए, जबकि 490 सीसीए के तहत आदेश दिए। इस चरण के चुनाव के दौरान 106 हथियार बरामद हुए, जबकि 2927 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *