There is no relative whom you have not cheated Bima Bharti first reaction on Nitish make a minister statement

There is no relative whom you have not cheated Bima Bharti first reaction on Nitish make a minister statement


ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया में जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में रैली करने पहुंचे सीएम नीतीश के आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती पर की गई टिप्पणी पर खुद बीमा ने पहला रिएक्शन दिया है। बीमा ने सीएम नीतीश पर राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। और कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं।

बीमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा नीतीश जी मुझे चाशनी में भरे शब्द आये न आये। गरीबों के दर्द को अच्छे से समझती हूं, और उसी दर्द को लालू जी भी जानते हैं। प्रथम बार निर्दलीय जीती थी। उसके बाद राजद से विधायक रहीं। आपने अतिपिछड़ा वोट के लिए मेरा और मेरे पति का राजनीतिक रूप से प्रयोग किया।

 

बीमा ने आगे कहा कि लालूजी ने मुझे सांसदी का मौका दिया। 5 बार के MLA से आपको क्या जलन है? आपने अपने एक स्थानीय खास के चलते मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करवाया। हमको राजनीति आप क्या सीखाइएगा? हम पहली बार MLA निर्दलीय बने। आपको जरूरत थी इसीलिए आपने मुझे जोड़ा। ऐसा कोई सगा नहीं जिसको आपने ठगा नहीं

आपको बाद दें सीएम नीतीश ने पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के बारे में कहा था कि चली गईं, अच्छा हुआ। कहती थीं फिर से मंत्री बनाइए, नहीं बनाये तो चलीं गईं। हमने उन्हें विधायक बनाया, कैबिनेट में भी शामिल किया। वह जिद पर अड़ी थी कि मुझे मंत्री बना दीजिये। मना कर दिए तो सबकुछ भूलकर इधर से उधर चली गयी। पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव के चुनाव लड़ने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा भरती और पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर चुनावी मैदान में हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *