Samrat Chaudhary told meaning of Lalu Yadav RJD lanten Lanten means Lalu ten

Samrat Chaudhary told meaning of Lalu Yadav RJD lanten Lanten means Lalu ten


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार बीजेपी अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के सभी दलों का मंसूबा भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की है। परिवारवादी राजद के लालटेन का मतलब लालू+टेन है। तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस के मुस्लिम लीग के छाप वाले घोषणापत्र में जो कुछ बचा था उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं। बिहार में राजद स्पष्ट करे कि वह कांग्रेस और वामदलों की सोच से सहमत है या नहीं? सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों के खतरनाक इरादे उनके घोषणापत्रों से उजागर हो रहे हैं। सनातन को गाली देने, हिन्दू देवी-देवताओं व प्रतीकों का अपमान करने तथा हिन्दू मठ-मंदिरों की संपत्ति का सर्वे कराने के बहाने उन्हें हड़पने का खतरनाक मंसूबा बहुसंख्यक समाज को सचेत करने वाला है।

मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के दलों के पास न तो सिद्धांत हैं और न ही नीतियां। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। 1936 में मुस्लिम लीग के घोषणा-पत्र में कहा गया था कि मुस्लिमों के लिए शरिया पर्सनल लॉ की रक्षा की जाएगी। अब 2024 में कांग्रेस के घोषणा-पत्र में पार्टी ने वादा किया है कि अल्पसंख्यकों के लिए पर्सनल लॉ हो। यानी देश में वह शरिया कानून लागू करना चाहती है। मुस्लिम लीग ने अपने घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद यानी हिन्दुओं के खिलाफ लड़ने का वादा किया था, कुछ ऐसा ही जिक्र 2024 चुनाव को लेकर आए कांग्रेस के घोषणा-पत्र में भी है। कांग्रेस ने कहा है कि भारत में बहुसंख्यकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

नरेंद्र मोदी सबसे बड़े कलाकार, इनके आगे शाहरूख-रितिक फीके; तेजस्वी ने पीएम पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि 1936 के मुस्लिम लीग की ओर से जारी मेनिफेस्टो में कहा गया था कि हम मुसलमानों के लिए खास छात्रवृत्ति और नौकरियों के लिए संघर्ष करेंगे। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें वादा किया है कि मुस्लिम छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिले, इसे इंश्योर किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को फिर से बहाल करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है। साथ ही उसने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह सत्ता में आने पर भारत के परमाणु हथियारों तथा मिलिट्री बेसों को समाप्त कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *