Challenge for BJP in Bihar Lok Sabha election big leaders rallies on every seat Nitish Kumar also campaigning

Challenge for BJP in Bihar Lok Sabha election big leaders rallies on every seat Nitish Kumar also campaigning


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में बीजेपी के सामने अपना ही प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। पिछली बार पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटों पर उसे जीत मिली थी। इस बार भी बीजेपी 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। ऐसे में इस बार भी पार्टी की कोशिश है कि वह पिछली बार के प्रदर्शन को हर हाल में दोहराए। इसके लिए पार्टी ने खास रणनीति बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेताओं की हर सीट पर रैली कराई जा रही है। यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी चुनाव प्रचार में उतारा गया है। वे भी बीजेपी की सीटों पर रैली और रोड शो करेंगे।

साल 1980 में जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनने के बाद बीजेपी पहली बार 1984 के लोकसभा चुनाव में उतरी थी। उस साल पार्टी बिहार की 32 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। 1989 में बीजेपी ने 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और आठ सीटों पर जीत हासिल हुई। 1991 में पार्टी को 51 में से पांच और 1996 में 32 में से 18 सीटों पर जीत हासिल हुई। 1998 में हुए चुनाव में 32 में से 20 और 1999 में 29 सीटों में से 23 सीटों पर जीत हासिल हुई। 

बिहार विभाजन के बाद नई सदी में पहला चुनाव 2004 में हुआ। उस साल पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन सिर्फ पांच सीटों पर ही चुनाव जीत सकी। 2009 में पार्टी ने 15 में से 12 पर जीत हासिल की। मोदी लहर पर सवार पार्टी 2014 में 30 सीटों पर चुनाव लड़ी और 22 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी का यह अब तक सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 2019 में पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी और सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की।

पीएम को सबसे ज्यादा बिहार में हार का डर, तेजस्वी यादव ने मोदी की दनादन रैलियों पर कसा तंज 

हालांकि बीजेपी नेता कहते हैं कि सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति अपनाई है। पिछले दिनों पार्टी ने बूथ अध्यक्षों से पीएम नरेंद्र मोदी की बातचीत कराई। पांच चुनिंदा बूथ अध्यक्षों ने पीएम से बात की तो बाकी को प्रधानमंत्री ने चुनाव में जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी के निर्देश पर बूथ अध्यक्ष टिफिन बैठक कर रहे हैं। एनडीए के सभी घटक दलों जेडीयू, आरएलएम, हम, लोजपा रामविलास और रालोजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से भी समन्वय कायम किया जा रहा है। हर लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं का चुनावी दौरा तय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के रोड शो का कार्यक्रम भी तय किया गया है।

भाजपा ही नहीं, साथियों के लिए भी लगे-भिड़े हैं नरेंद्र मोदी; राहुल गांधी ने मैदान तेजस्वी यादव पर छोड़ा

इस बार भाजपा ने चार सीटों पर प्रयोग किया है। तीन क्षेत्रों- मुजफ्फरपुर, बक्सर और सासाराम में मौजूदा सांसदों के बदले नए उम्मीदवार दिए हैं। दूसरी तरफ शिवहर सीट जदयू के कोटे में जाने के कारण पार्टी ने इस बार नवादा सीट अपने पास रखा है। नवादा में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। नवादा में 2014 में बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *